उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं नारद मोह के साथ रामलीला का शुभारंभ

लालकुआं न्यूज़- आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अथिति बेरिपडाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज, विशिष्ट अथिति पियूष मिश्रा, कुंदन मेहता व मोहित गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन नारद मोह की रामलीला का सुंदर मंचन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फावड़े से किया हमला, महिला की मौत, दो गम्भीर।

गुरुवार को आयोजित रामलीला का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी निभाये।

 

वही विशिष्ट अथिति पियूष मिश्रा, कुंदन मेहता व मोहित गोस्वामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की लीला से हमें असत्य पर सत्य की जीत का जो संदेश मिलता है उसे आज आत्मसात करने की आवश्यकता है। पहले दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा नारद मोह, रावण कुंभकर्ण और विभीषण द्वारा भगवान शिव से वरदान मांगना और राम जन्म का सुन्दर मंचन कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने नगरवासियो से राम यज्ञ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां आमीन की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मूल रूप से नेपाल के रहने वाले युवक को किया गिरफ्तार

 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हेमंत नरुला, रवि शंकर तिवारी, भुवन पांडे, रमाकांत पंत, पियूष मिश्रा, कुंदन मेहता, डॉ राजकुमार सेतिया, मोहित गोस्वामी, सुरेन्द्र लोटनी, डायरेक्ट पान सिंह बिष्ट, बॉबी संभल, विनोद पांडे, विनोद श्रीवास्तव, संजय जोशी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, चालक गिरफ्तार