उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- लंबे समय से गैरहाजिर शिक्षकों को बर्खास्त करें, शिक्षा मंत्री का होगा जोरदार ऐक्शन

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूलों से बिना अनुमति लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। मंगलवार को यमुना कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश दिए।

इसके साथ ही बीआरपी-सीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर तैनाती में देरी पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती, अब यहां महसूस किये गए भूकंप के झटके....

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ शिक्षक नियमों को ताक पर रखते हुए स्कूलों से गायब हैं। ऐसे सभी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री ने परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी की बड़ी कार्यवाही, आपदा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर इन अधिकारी को हटाया

रिक्त पदों पर नियुक्तियों की समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने बीआरपी-सीआरपी के 955 और चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर नियुक्ति की रिपोर्ट भी ली। नियुक्ति में हो रही देरी पर अफसरों पर बिफरते हुए डॉ. रावत ने कहा कि सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति न होने का खामियाजा शिक्षा व्यवस्था को उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  BIG BREAKING – उत्तराखंड में कौन आया नया हाकम, इस परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका