उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

लालकुआं- यहाँ अनियंत्रित डंपर ने कोचिंग पढ़ने जा रहे बाइक सवार छात्र-छात्रा को मारी जोरदार टक्कर, दोनों को गंभीर अवस्था में कराया एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती, देखें वीडियो

लालकुआं न्यूज़– लालकुआँ नगर से हल्दूचौड़ की ओर कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र-छात्राओं की मोटरसाइकिल को अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें युवक-युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें एसटीएच चिकित्सालय भेजा गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 6 बजे लालकुआं से हल्दूचौड़ की ओर कोचिंग पढ़ने बाइक से जा रहे छात्र-छात्रा की बाइक जैसे ही लालकुआँ नगर के फ्लाईओवर में पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे तेज गति के अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे दोनों छात्र-छात्राएं सड़क पर बुरी तरह पटक गए। जिन्हें आनन फानन में राहगीरों द्वारा वहाँ से गुजर रही एक कार को रोका तभी मौके पर 112 सेवा और एक एंबुलेंस भी पहुंच गई। दोनों को गंभीरावस्था में एसटीएच चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सुबह से बरसात शुरू।

वही बताया जा रहा है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, मौके पर भारी मात्रा में खून एवं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल उक्त भयानक एक्सीडेंट की कहानी बयां कर रहे हैं, पता चला है कि यहां वीआईपी गेट कॉलोनी निवासी छात्र-छात्रा मोटरसाइकिल संख्या यूके06 बीसी/ 1558 से कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने हल्दूचौड़ की ओर जा रहे थे, जिनकी कॉपी किताब भी मोटरसाइकिल में ही पड़ी हुई थी। जो कि बाद में सड़क पर बिखर गई, समाचार लिखे जाने तक युवक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस कार्निवाल में भंगड़ा पे खूब थिरके ग्राफ़िक एरा के छात्र।

वही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि जैसे ही युवक युवती की स्थिति सामान्य होती है तो उसके बाद उनसे जानकारी प्राप्त कर उनकी शिनाख्त भी कर ली जाएगी, फिलहाल युवक युवती बोलने की स्थिति में नहीं थे, तथा उनके शरीर से काफी खून भी बह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  जाने आज का दैनिक राशिफल, क्या कहते है आज आपके सितारे