उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर: भूस्खलन से हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी, अलर्ट जारी

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।
मुख्य बातें:
- बद्रीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास मलबा गिरने से बंद
- हल्द्वानी में जलभराव से बाजारों में सन्नाटा
- टिहरी में पहाड़ दरकने से 3 मकानों को खतरा, लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
- 50 से अधिक संपर्क मार्ग बंद, यात्री फंसे
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
राज्य सरकार की ओर से SDRF, पुलिस और लोक निर्माण विभाग को चौबीसों घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड में हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।”
