लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्मैक और शराब तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज


लालकुआं न्यूज- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत लालकुआं पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से स्मैक और कच्ची शराब तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई में थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शिवपुरी नम्बर 6, इमली घाट गोला नदी किनारे से अभियुक्त चन्दन सिंह मेहता उर्फ चन्दू घना पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी खुरियाखत्ता, बिन्दुखत्ता लालकुआं को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने रेलवे पुल के पास लालकुआं से अभियुक्त गोविन्द उर्फ गोविन्दा पुत्र स्व. चिरौंजीलाल निवासी राजीवनगर लालकुआं, मूल निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.) को दबोचा। उसके कब्जे से 147 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने अभियुक्त चन्दन सिंह के खिलाफ धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट तथा अभियुक्त गोविन्द के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल थे:
वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, अधि.उ.नि. दया किशन सती, कांस्टेबल तरुण मेहता, संदीप राय, वीरेंद्र रौतेला, अशोक कंबोज व प्रह्लाद सिंह।
👉 पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध मादक पदार्थों व शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

