उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- बिंदुखत्ता में मां- बेटे पर लोमड़ी ने हमला कर किया घायल, पढ़े पूरी खबर

लालकुआँ न्यूज़– इन दोनों ग्रामीण क्षेत्र आवारा जानवर और जंगली जानवर से बेहद परेशान है फसलों के नुकसान तो है ही लेकिन अब जान माल का संकट भी हो चुका है। एक और आवारा मवेशी ही मौत का कारण बन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जंगली लोमड़ी भी लगातार हमला कर रही है।

 

 

जंगली लोमड़ी के हमले का एक और मामला इंद्रा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता से सामने आया है। जहां देर शाम जंगली लोमड़ी ने हमला कर मां और बेटे को घायल कर दिया आनन- फानन दोनों घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां केवल टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। और बिना रेबीज के इंजेक्शन लगाए घायलों को घर भेज दिया गया। घायल मां बेटे के अनुसार अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगाया गया उन्होंने आज सुबह निजी अस्पताल में जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाया।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्‍तराखंड के मतदाताओं ने किसे क्या दिया, बस तीन दिन में उठेगा इससे पर्दा, पढ़ें चुनाव का राउंड अप

 

गौरतलब है की घटना शनिवार शाम के समय की है जब इंद्रा नगर द्वितीय निवासी तिलगा देवी अपने आंगन पर बैठी थी, तभी एक जंगली लोमड़ी (सियार) ने उन पर हमला बोल दिया। जैसे ही तिलगा देवी चीखने लगी तो उनके बेटे ने उनको बचाने की कोशिश की इस पर लोमड़ी द्वारा उन पर भी हमला कर दिया गया। दोनों को लुहलुहान हालात पर बेस अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन उन्हें रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) अब विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन धारकों का ऐसे होगा सत्यापन, पढ़े पूरी खबर।

 

 

इसके बाद घायल दोनों मां बेटे को घर भेज दिया गया। आज रविवार की सुबह लालकुआं के निजी क्लीनिक से उन्होंने रेबीज के इंजेक्शन लगवाए। घटना की जानकारी गौला वन क्षेत्र के रेंजर को दी गई, इसके बाद मौके पर वन विभाग के कर्मचारी भी आए जिस पर परिजनों ने उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया है और कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन) बिंदुखत्ता के घोड़ानाला में कल 25 मार्च को यहाँ होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, विभागों द्वारा मौके पर निस्तारित की जाएंगी समस्याएं