उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी, प्रशासन सतर्क — नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

चंपावत न्यूज़- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आगामी 4 व 5 अगस्त 2025 को जनपद चंपावत के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने संबंधित सभी विभागों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किए, कई अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव

 

 

प्रशासन ने आपदा रिस्पांस प्रणाली (IRS) के तहत नामित सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। साथ ही एनएच, लोक निर्माण विभाग (CPT/LGT), पीएमजीएसवाई और एनपीसीसी को निर्देशित किया गया है कि मोटर मार्गों के बाधित होने की स्थिति में तुरंत राहत कार्य प्रारंभ करें और सुरक्षित यातायात बहाल करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश का रेड अलर्ट के चलते कल इस जिले में स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी के निर्देश जारी।

 

 

समस्त तहसीलदार एवं पटवारी को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहकर स्थिति की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनपद के सभी थाना व पुलिस चौकियां आपदा से संबंधित उपकरणों और वायरलेस सेट सहित पूरी तरह अलर्ट पर रहेंगी।

 

 

आपातकालीन सहायता के लिए जिले में निम्नलिखित संपर्क माध्यम उपलब्ध रहेंगे:

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश, 'व्यक्ति की जाति जन्म से निर्धारित होती है ना की विवाह से', पढ़े पुरी खबर

05965-230819 / 230703

टोल फ्री नंबर: 1077

मोबाइल: 9917384226, 7895318895

 

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें, भूस्खलन संभावित या जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं, और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।