उत्तराखंड में मॉनसूनी कहर जारी: अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, सीएम धामी ने किया आपदा क्षेत्रों का दौरा

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मॉनसूनी आफत अभी थमी नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 से 10 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में संवेदनशील हालात बने हुए हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?
7 जुलाई: देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना।
8 जुलाई: देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट।
9 जुलाई: नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान।
10 जुलाई: नैनीताल और बागेश्वर में फिर भारी बारिश की चेतावनी।
सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड और ओजरी बैंड के आपदा प्रभावित हिस्सों का हवाई सर्वेक्षण किया। हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से बह गए थे, जिससे तीर्थयात्रियों की आवाजाही बाधित हो गई थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुलों और सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी की जाए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे साथ
सीएम धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाएगी और किसी को भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
