उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहां जंगल में घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर किया घायल

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल जिले के बेतालघाट तहसील के गांव घोड़िया हल्सौ में आज सुबह एक महिला अपनी अन्य महिला साथियों के साथ गांव के ऊपर वाले जंगल में जानवरों के लिए घास लेने गई हुई थी। वही पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने घास काट रही महिला पर हमला कर दिया। वहीं महिला के साथ आई अन्य साथियों ने खष्टी देवी की चीख पुकार सुनी तो वह सभी वहां पहुंचे और उन्होंने देखा कि खष्टी देवी पर गुलदार ने हमला किया है। गुलदार को भगाने के लिए अन्य महिलाओं द्वारा पत्थरों से मार कर गुलदार को महिला से दूर भगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करेंगे- मुकेश बोरा

वहीं गुलदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद अन्य महिला साथियों द्वारा खष्टी देवी को घायल अवस्था में गांव तक लाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुई महिला को गांव के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट लाया गया। गुलदार के हमले से महिला के मुंह में गुलदार के नाखूनों काफी छोटे आई थी। इसका उपचार अस्पताल में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अभिभावक संघ की गोष्ठी का आयोजन

बताते चलें कि पिछले 1 वर्ष में कई बार गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा चुका है। जिसमें गांव के समीप एक महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था तथा वहीं गुलजार द्वारा लगातार पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है।जिसमें लोगों द्वारा लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग की जा रही है।