उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल – यहाँ घास लेने गई महिला पर झपटा भालू, हमला कर चेहरे का कर दिया बुरा हाल, पढ़े पूरी खबर

नैनीताल न्यूज़- जिले के इस शहर के समीपवर्ती सौड़ क्षेत्र में घास लाने के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। साथी महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह भालुओं को भगाया। महिला को गंभीर हालत में बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सौड़ गांव निवासी 37 वर्षीय खष्टी देवी गांव की ही पांच महिलाओं के साथ रविवार सुबह घास लेने के लिए घर से कुछ ही दूर जंगल गई थीं। घास काटने के दौरान अचानक तीन भालू सामने आ गए। जिसमें से एक ने खष्टी पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(अजब-गजब) यहाँ नक्शा पास कराया घर का और करा दिया कमर्शियल का निर्माण, DDA ने की कार्यवाही

एक साथ तीन भालुओं से घिरने पर साथी महिलाओं में भी चीख-पुकार मच गई। महिलाओं ने हो-हल्ला कर किसी तरह खष्टी की जान बचाई। स्वजन और ग्रामीण तत्काल खष्टी को बीडी पांडे अस्पताल ले गए। डा. नेहल ने बताया कि महिला के चेहरे और गर्दन में गहरे जख्म हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अतिक्रमण हटाकर कब्जा किए गए सरकारी भूमि पर अस्थाई गौशाला खोलने पर हुआ जमकर विवाद, नगर आयुक्त बोले गौशाला बनेगी तो यही बनेगी, चाहे जो कर लो, वीडियो

16 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल महिला को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। इधर, सूचना के बाद रेंजर प्रमोद तिवारी वन विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया कि फिलहाल पीड़ित महिला के परिवार को दस हजार की त्वरित सहायता दी गई है। क्षेत्र में वनकर्मियों गश्त पर लगे हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने पाकिस्तान से आए हथियार किए जब्त