उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, 2 युवक घायल

नैनीताल न्यूज़- शहर में शाम होते ही तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं। पुलिस के कार्यवाही न होने से बाइकर्स के हौसले बुलंद हैं। इसी के चलते शुक्रवार की देर रात तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इनमें से दो युवकों को बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। माल रोड में हुए हादसे की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  Job- सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, नैनीताल बैंक में निकली इन पदों में भर्ती, ऐसे करे आवेदन

जानकारी के मुताबिक, देर रात बाइक सवार तीन युवक मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तीनों बिजली के पोल से टकराकर दूर तक घिसटते हुए चले गए। इस दौरान पैदल जा रहे तीन युवक भी बाल-बाल बचे। बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी तीन अन्य बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोग तीनों को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) 12वीं पास छात्रों के लिए फ्री कोचिंग करने का मौका

डाॅ. हाशिम अंसारी ने बताया कि हादसे में संदीप (38), सूरज (28), सुमित (25) घायल हुए थे। सुमित और सूरज को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। 

टैक्सी बाइक चालक ने बुजुर्ग महिला को मारा टक्कर
इधर, दूसरी ओर बृहस्पतिवार देर शाम कमेटी लाइन निवासी उमा देवी (65) अपने घर के पास खड़ी थी तभी मैट्रोपोल क्षेत्र से गलत दिशा में आ रहे टैक्सी बाइक चालक ने उमा देवी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और महिला दोनों घायल हो गए। परिजन घायल महिला को बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। महिला हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - इस गांव में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकेगा जमीन, ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पारित हो गया ये प्रस्ताव

लोगों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी लगाने चाहिए।