उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग, SSP के निर्देश पर 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 वाहन सीज

नैनीताल न्यूज़- बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान मतदान स्थल पर तनाव उस समय हिंसा में बदल गया जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी गुट पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आरोपियों ने सशस्त्र विद्रोह किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

 

 

घटना 14 अगस्त 2025 को हुई, जिसमें महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह (निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली, जिला नैनीताल) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जंगलों में अवैध कटान रोकने को स्पेशल टास्क फोर्स की जाएगी गठित, वन तस्करों पर अब लगेगी लगाम

 

 

वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। SSP नैनीताल के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नामजद 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और 2 वाहन सीज किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र- सदन में पेश हुआ पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, आठ विधेयक भी आए

 

 

गिरफ्तार आरोपी:

1. दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28 वर्ष) – निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड, रामनगर

2. यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) – निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर

3. वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) – निवासी लखनपुर, रामनगर

4. रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) – निवासी ढेला पटरानी, रामनगर

5. प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) – निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : SSP द्वारा पत्रकारों में भय का माहौल बनाए जाने के खिलाफ डीआईजी को दिया ज्ञापन

6. पंकज पपोला (29 वर्ष) – निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

 

गिरफ्तारी टीम, थाना बेतालघाट:

थानाध्यक्ष अनीश अहमद

हेड कां. विनोद सिंह

हेड कां. नवीन पांडे

कां. दीपक सामंत

कां. दीपक सिंह

एच.जी. कपिल बुधोड़ी

 

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में हिंसा और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।