उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल-बेतालघाट घटनाक्रम पर सख़्त हुए CM धामी, सीबीसीआईडी जांच के आदेश – पुलिस अधिकारियों का तबादला

नैनीताल न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल एवं बेतालघाट में हाल ही में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ अनियंत्रित गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत और सात घायल

उन्होंने कहा कि संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जांच कुमाऊँ मंडल के आयुक्त द्वारा की जाएगी और आयुक्त को यह आख्या 15 दिवस के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

घटनाओं के मद्देनज़र प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्यवाही भी की गई है। मुख्यमंत्री ने बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का स्थानांतरण जनपद से बाहर करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी जनपद नैनीताल से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नैनीताल हाईकोर्ट ने डीएम पौड़ी को किया तलब, 10 जनवरी को पेश न होने पर जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया कि नैनीताल एवं भवाली में हुई घटनाओं तथा इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और राज्य सरकार निष्पक्ष जांच कराकर जल्द सच सामने लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में लोगों से होली पर्व मिलजुलकर मनाने का किया आह्वान