उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल : (बड़ी खबर) मौसम विभाग ने जिले में 21 व 22 जुलाई को बारिश का अलर्ट किया जारी

नैनीताल में मौसम विभाग का अलर्ट

देहरादून न्यूज़– मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनॉक 21 व 22 जुलाई को जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने की सम्भावना के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) व्यक्त की गई है।

 

अतः इस अवधि में अतिवृष्टि / ओलावृष्टि/आँधी-तूफान से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों संवेदनशील में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों/संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे। विशेषकर जनपद में अतिवृष्टि/पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देर रात हल्द्वानी के सिंधी चौराहे में स्थित पान भंडार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

 

लोक निर्माण विभाग के समस्त सम्बन्धित खण्डों द्वारा भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों/स्थानों पर उक्त अवधि में जे.सी.बी. मशीनों एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती 24X7 सुनिश्चित की जाए तथा वैकल्पिक मार्गों को यातायात हेतु सुगम रखा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज इन राशि वालों को मिलेगा आज भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

अतिवृष्टि के कारण नगरीय क्षेत्रों में जल भराव तथा प्रमुख मार्गों पर स्थित रपटों से सुरक्षा हेतु आवश्यक मानव एवं अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए समस्त जिला/परगना/विकासखण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे, अधिकारी/कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन (ON) रखेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा सम्बन्धी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी कुमाऊं ने किए कई दरोगाओं के ट्रांसफर, देखिए लिस्ट..