नैनीताल जिला पंचायत अधिवक्ता ने दिया इस्तीफ़ा, कहा– “अपहरण कांड से लोकतंत्र हुआ शर्मसार”


नैनीताल न्यूज़- नैनीताल जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से कार्यमुक्त होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में 14 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई अपहरण की घटना को इसका मुख्य कारण बताया है।
बिष्ट ने लिखा है कि उन्हें 20 वर्षों से अधिक समय तक जिला पंचायत की ओर से माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल तथा उत्तराखण्ड लोक सेवाएँ अधिकरण, नैनीताल पीठ के समक्ष वाद संचालन करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र परिसर से चुनाव के दौरान खतरनाक हथियारों से लैस लोगों द्वारा पाँच निर्वाचित सदस्यों का पुलिस की मिलीभगत से अपहरण कर लिया गया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपहृत सदस्यों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। इस घटना से आम जनता में भय और अविश्वास का माहौल पैदा हो गया तथा चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित हुई।
रवींद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में वे स्वयं को विवश पाते हैं और तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत अधिवक्ता पद से कार्यमुक्त कर रहे हैं।

