नैनीताल- नशे के विरुद्ध हल्द्वानी पुलिस ने चलाया अभियान, 641लोगो पर हुई कार्यवाही
नैनीताल पुलिस ने बीते 24 घंटों में नशे के विरुद्ध व्यापक जांच अभियान चलाया और 641 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
एसएसपी नैनीताल रात्रि में चलाया “ड्रंक एंड ड्राइव” अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही
नशे में वाहन चलाने वाले 17 चालकों को किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थानों में आमजन की शांति में विघ्न डालने वाले 115 लोगों को सिखाया सबक
440 लापरवाह चालकों के चालान, 25 वाहन सीज, 69 चालको का DL निरस्तीकरण
आगामी क्रिसमस त्यौहार तथा नव वर्ष के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में हुड़दंग मचाने यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार “ड्रंक एंड ड्राइव” अभियान चलाते हुए कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 23.12.24 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी भवाली श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र भंडारी के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव का व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने, बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।
👉🏻 शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 लोगों को गिरफ्तार तथा वाहन सीज की कार्यवाही की गई।
👉🏻 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 115 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए रू0 30450 संयोजन शुल्क जमा कराया गया।
● बिना हेलमेट वाहन चलाने पर- 31
● दोपहियां वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 08
● बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 09
● काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने पर 01
कुल 440 वाहनों का चालान कर 1,54,000.00रू0 संयोजन शुल्क जमा कराया गया।
इसके अतिरिक्त 25 वाहनों को सीज किया गया तथा 69 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आगामी क्रिसमस और नव वर्ष के दृष्टिगत कानून के दायरे में रहकर ही जश्न मनाएं, हुड़दंग और आमजन की शांति में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मीडिया सैल-
नैनीताल पुलिस