उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ जंगल में बकरियां चराने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, बुरी तरह किया घायल, ऐसे बचााई

नैनीताल में बेतालघाट ब्लॉक के सुनस्यारी गांव में रविवार को तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। युवक के हल्ला मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर तेंदुए को भगाया। वही युवक को बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

ग्राम प्रधान कैलाश पंत ने बताया कि सुनस्यारी गांव निवासी तीरथ राज उम्र 40 वर्ष पुत्र किसन राम रविवार को जंगल में बकरियों को चराने के लिए गए थे। जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने तीरथ पर हमला कर दिया। तीरथ के हल्ला मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

उन्होंने कहा कि संरपच वीरेंद्र सिंह के निजी वाहन से तीरथ का सीएचसी ले जाकर उपचार कराया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रधान ने बताया कि तेंदुए के हमले के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां बेटी ने ही अपने घर पर डाला डाका, चुरा लिए मां के जेवर, ऐसे हुआ खुलासा, हुई गिरफ्तार