उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ देर रात एसएसपी ने कई दरोगाओं के किये ट्रांसफर

नैनीताल न्यूज़- पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिनांक 16.01.2024 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल महोदय द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस  के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

1- उ.नि. प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 2- उ.नि. रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 3- उ.नि. भुवन चंद्र जोशी को थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विद्यार्थियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन की तारीख को बढ़ाया

4- उ.नि. मनोज कुमार यादव को थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 5- उ.नि. नरेश चंद्र पंत को चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी। 6- म.उ.नि. मंजू ज्याला को कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ स्कूल परिसर में लाखों रुपये के पेड़ कटवाने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित

7- उ.नि. संजीत कुमार राठौर को प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 8- उ.नि. प्रमोद पाठक को थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 9- उ.नि. महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय।

10- उ.नि. नंदन सिंह रावत को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 11- उ.नि. भगवान सिंह महर को थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालाय। 12- उ.नि. गगनदीप सिंह से थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आबादी की बीच कबाड़ियों के छ: गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन ने पाया आग पर काबू

13- उ.नि. दीपक कुमार बिष्ट 1 को व.उप.नि. कोतवाली मल्लीताल से व.उप.नि. द्वितीय कोतवाली लालकुआं में स्थानांतरण किया गया है।