उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चालक मौके से हुआ फरार

हल्द्वानी न्यूज- नैनीताल घूम कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की टैक्सी लौटते समय खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत पांच लोग चोटिल हो गए। हालांकि चालक मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया। वही आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को खाई से निकाला। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार है।

जानकारी के अनुसार द्वारिका दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता (32) अपनी पत्नी प्रीति, बच्ची तायरा और परिवारिक सदस्य विभा के साथ नैनीताल घूमने आए थे। मंगलवार को वे लौट रहे थे। उन्होंने नैनीताल से हल्द्वानी के लिए टैक्सी बुक की। सुबह करीब 9:45 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर दोगांव के पास खाई में गिर गई। इस बीच वहां से गुजर रहे आईटीबीपी के जवानों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ खाई के मुहाने पर शख्स बेच रहा था गोलगप्पे, जैसे ही बोला पहले शब्द, लोग हैरान, देखे वीडियो

सोनू गुप्ता का आरोप है कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद चालक वहाँ से फरार हो गया। वही घायलों को एसटीएच ले जाया गया, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में कार चला रहे युवकों ने युवती से की अभद्रता, मौके पर पहुंची सीपीयू ने कार को सीज कर युवकों को किया पुलिस के सुपुर्द।

ज्योलीकोट के निकट दुर्घटनाग्रस्त दिल्ली के पर्यटकों को वहां से गुजर रहे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. हाशिम अंसारी ने मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद खुद अपने वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली अब होगी महंगी, बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने इतने रुपयों का पड़ेगा असर, पढ़े पूरी खबर।

डॉ. हाशिम बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल से नाइट ड्यूटी कर हल्द्वानी को जा रहे थे। उसी दौरान आर्मी के जवान दुर्घटना ग्रस्त वाहन से घायलों को निकाल रहे थे। डाॅ. हाशिम घायलों को मेडिकल हेल्प के इरादे से वहीं रुक गए। उनकी जांच व प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. हाशिम घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए और भर्ती करवाया।