उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश को आज दी जाएगी विदाई

नैनीताल न्यूज़- हाईकोर्ट नैनीताल की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी का कार्यकाल 10 अक्तूबर को पूरा हो रहा है। हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश के चलते उन्हें आज यानि मंगलवार को विदाई दी जाएगी।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बाहरी ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसलों पर सकारात्मक निर्णय लिए। उन्होंने राज्य की महिलाओं के मामलों में तत्काल निर्णय पारित कर उन्हें न्याय दिलाया। फैमिली कोर्ट के मामले हों या आउटसोर्स कर्मचारी उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

मुख्य न्यायाधीश का ध्यान हमेशा महिलाओं के उत्थान की ओर रहा। तलाक के मामलों में उनका स्पष्ट कहना था, कि बेटियों की शादी करने के बाद माता-पिता की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है। माता-पिता को एक बेटी का हमेशा सहयोग चाहिए होता है। शादी करने मात्र से ही बेटियों को खुद से दूर कर देना ठीक नहीं। उन्होंने अपने अल्पकाल के कार्यकाल में कई फैमिली कोर्ट के मामलों का निस्तारण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा ने खेला सहानुभूति का कार्ड, बीजेपी से इनको मिला टिकट।