उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- “ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के” जन गीत के साथ क्षेत्र में निकला मशाल जुलूस, जाने पूरा मामला

ज्योलीकोट न्यूज़- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांति मोर्चा के बैनर तले रविवार को एनएच के किनारे बसे व्यवसायियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के विरोध में क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला गया।

पूर्व विधायक डाॅ. नारायण सिंह जंतवाल के नेतृत्व में नलेना से शुरू हुआ मशाल जुलूस ज्योलीकोट बाजार में संपन्न हुआ। जुलूस में नारों के साथ मुख्य रूप से ..ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के जन गीत भी गाया गया। वही बाजार क्षेत्र में हुई सभा में डाॅ. जंतवाल ने कहा कि पृथक राज्य की अवधारणा के अनुरूप सरकार रोजगार तो उपलब्ध नहीं करा पाई, ओर अब अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके दूरगामी दुष्प्रभाव होंगे। सरकार को न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर) यहाँ सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

वही पूर्व सांसद महेंद्र पाल, राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा ने कहा कि प्रदेश का विकास के नाम पर विनाश का कुचक्र रचा गया है। इसमें यूकेडी पदाधिकारी, संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, इंदर नेगी, मनोज साह, महेश जोशी, मुनीर आलम समेत वीरभट्टी गेठिया, बेलुवाखान, ज्योलीकोट, भल्यूटी नलेना, आमपड़ाव, दोगांव, डोलमार, भुजियाघाट के व्यापारी शामिल रहे। वही मशाल जुलूस का संचालन हरीश वारियल ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, यूपी, एमपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी