उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- अब निजी वाहनों में कैंची धाम नहीं जा पाएंगे भक्त, कि गई है ये व्यवस्था, जानें वीकेंड को लेकर नया अपडेट

पुलिस अधीक्षक यातायात हरबंस सिंह ने शुक्रवार को पुलिस बहुउ्ददेश्यीय भवन में यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्ठी की। गोष्ठी में वीकेंड पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम यातायात व्यवस्था बनाने पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  किसान मेले में सेंचुरी पेपर मिल प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

 

गोष्ठी में तय किया कि श्रद्धालु और पर्यटक निजी दोपहिया और चारपहिया वाहन से भवाली या खैरना की तरफ से कैंची धाम की ओर नहीं जा सकेगा। गोष्ठी में श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा के लिए शटल सेवा चलाने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) शासन ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए कुमाऊं में तैनात इन दो अधिकारियों को बनाया चारधाम यात्रा का मजिस्ट्रेट

 

इसमें रेलवे स्टेशन हल्द्वानी से कैंचीधाम तक (बस), नैनी बैंड प्रथम से कैंचीधाम तक (टैक्सी और बस), सैनिटोरियम से कैंचीधाम तक (टैक्सी व बस), नगर पालिका ग्राउंड भवाली से कैंचीधाम तक (टैक्सी), खैरना से कैंचीधाम तक (टैक्सी व बस) चलाने पर सहमति बनी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस ने अरबों की धाेखाधड़ी करने वाले बाबा अमरीक गैंग का किया सफाया, अंतिम इनामी आरोपित को भी किया गिरफ्तार