नैनीताल पुलिस का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान शुरू, SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सख्त एक्शन

- त्योहारों से पहले सड़क सुरक्षा पर फोकस।
- नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर।
नैनीताल न्यूज़- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सक्रिय रूप से फील्ड में उतरकर वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं। इस दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो शराब या नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं।
एसएसपी मीणा ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “नशे में ड्राइव करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा,” उन्होंने कहा।
साथ ही नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, तथा शराब के सेवन के बाद किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान जनता की सुरक्षा एवं सड़क पर शांति बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है।
🟩 मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस
