उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” जारी, महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस – मुखानी क्षेत्र में एसएसपी सहित अफसर पहुंचे मैदान में

नैनीताल न्यूज़- महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के तहत पुलिस टीम मुखानी क्षेत्र में सक्रिय रही।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – (बड़ी खबर) यहां एसएसपी ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण, गौला और नंधौर नदी में फर्जी इंसोरेंस के बारे में कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

 

 

अभियान की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने स्वयं संभाली। इस दौरान एसएसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ लालकुआं सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

 

 

पुलिस ने मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और महिलाओं व लड़कियों से सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया। अभियान के तहत पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ या हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ छाता लेकर सड़क किनारे चल रही थी लड़की, तभी कार आई और कुचल दिया, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

 

 

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि “ऑपरेशन रोमियो” अभियान समय-समय पर जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना और अपराधियों में भय पैदा करना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- करन माहरा ने कसा तंज, भाजपा की 'वॉशिंग मशीन' में सब धुल-धुल कर पवित्र होने की कर रहे है कोशिश, पार्टी छोड़ने वालों को बताया धोखेबाज