उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” जारी, महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस – मुखानी क्षेत्र में एसएसपी सहित अफसर पहुंचे मैदान में

नैनीताल न्यूज़- महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के तहत पुलिस टीम मुखानी क्षेत्र में सक्रिय रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 'बोल पहाड़ी हल्ला बोल' के साथ हल्द्वानी में मूल निवास स्वाभिमान महारैली हुई शुरू, कई संगठन हुए शामिल, बोले-आज ये लड़ाई लड़ना जरूरी

 

 

अभियान की कमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने स्वयं संभाली। इस दौरान एसएसपी सिटी, सीओ सिटी और सीओ लालकुआं सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

 

 

पुलिस ने मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और महिलाओं व लड़कियों से सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया। अभियान के तहत पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ या हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैन की चपेट में आकर ट्रांसपोर्ट कर्मी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम।

 

 

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि “ऑपरेशन रोमियो” अभियान समय-समय पर जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना और अपराधियों में भय पैदा करना है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल डीएम से मिले सेंचुरी पल्प एंड पेपर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर की भेंट, डीएम नैनीताल ने दिए दिशा निर्देश