उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ब‍िजली व‍िभाग की टीम को लोगों ने घेरा, लौटना पड़ा वापस, जाने क्‍यों हो रहा व‍िरोध?

रामनगर न्यूज़- स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लगातार बढ़ रहा है। मोहल्ला भरतपुरी दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। 

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा रहा है, लेकिन लोगों में मीटर को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। रविवार को क्षेत्र में भरतपुरी व दुर्गापुरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। इस बीच सभासद नवीन सुनेजा ने मोहल्ले के लोगों के साथ मीटर लगाने आई टीम का विरोध किया।

जबरन वसूली का आरोप

उन्होंने एक स्वर में स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि विद्युत विभाग जनता को 21 दिन का बिल दे रहा है। एक साल मे 12 बिल आने चाहिए, लेकिन 15 बिल आ रहे है। फिक्स चार्ज के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ दून इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कैरियर टाउन इंटर-स्कूल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते मंत्री गणेश जोशी
सभासद नवीन सुनेजा ने कहा कि विभाग सवाल के घेरे में है कि हर बार वह अपने मीटर क्यों बदलता है। यहां रतन सिंह रावत, विनोद रावत, नागेंद्र जख्मोला, चंद्रशेखर जोशी, राम सिंह बिष्ट, भुवन चन्द्र जोशी, भीम सिंह, नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सूरज रावत, विनय बलोदी, शशि रावत, दीपा सती, रंजना पटवाल, बीना बिष्ट, नीमा मठपाल, पुष्पा देवी, कमला रावत मौजूद रहे।

नैनीताल में अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका टीम से अभद्रता

नैनीताल के बैंड स्टेंड क्षेत्र में लगे फड़ों को हटाने पहुंचे पालिका कर्मियों से फड़ कारोबारियों ने अभद्रता कर दी, जिस कारण पालिका टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अब पालिका ने भी मनमर्जी करने वाले फड़ कारोबारियों के विरुद्ध एफआईआई दर्ज कराने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ में OBC महिला सीट पर ये है दावेदार
पालिका की ओर से अभद्रता करने वाले फड़ कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह से ही बैंड स्टेंड क्षेत्र में फड़ कारोबारियों ने अड्डा जमा लिया था। झील किनारे फुटपाथ के साथ ही कई लोगों ने बैंड स्टेंड के भीतर भी फड़ सजा लिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट मंत्री के बेटे पर बिना अनुमति संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज

 

 

शिकायत पर पालिका की टीम फड़ों को हटवाने पहुंची तो फड़ कारोबारियों ने भारी विरोध कर दिया। सामान हटाने पर कुछ महिलाएं गाली गलौच व अभद्रता करने लगी। जिससे टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि वीडियो के माध्यम से गाली-गलौच व अभद्रता करने वाले फड़ कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है। सरकारी कार्य में बाधा डाल अभद्रता करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कार्यवाही जाएगी।