नैनीताल- राष्ट्रपति मुर्मू के नैनीताल प्रवास को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, एसएसपी बोले—”एक चूक से राज्य की छवि खराब हो सकती है”

नैनीताल न्यूज़- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन और चार नवंबर को नैनीताल के दो दिवसीय भ्रमण एवं प्रवास पर हैं। उनके दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग में वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि राष्ट्रपति के विश्राम के दौरान भी पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा। एक छोटी सी चूक राज्य की छवि को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सभी अधिकारी और जवान अलर्ट मोड में रहें।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने सभी पुलिस अधिकारियों को वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के अनुरूप ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी थ्रेट अवधारणा के अनुरूप ड्यूटी प्वाइंट पर तैनाती सुनिश्चित की जाए।
एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने वीवीआईपी रूट प्लान और फोर्स डिप्लॉयमेंट की विस्तृत जानकारी दी, जबकि एएसपी पुलिस दूरसंचार रेवाधर मठपाल ने संचार व्यवस्था के बारे में बताया। इस मौके पर आईजी अभिसूचना करन सिंह नगनयाल, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी यशवंत सिंह, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एएसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर. घोड़के, एसपी चंपावत अजय गणपति कुंभार, एसपी हल्द्वानी हरीश वर्मा, एडीएम विवेक राय व एडीएस वित्त शैलेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित रहे।
🔒 आईजी के निर्देश: वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मानक हों पूरे
आईजी सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय रिद्धिम अग्रवाल और करन सिंह नगनयाल ने पुलिस बल को वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के सभी मापदंडों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का कार्यक्रम स्थल पर अनाधिकृत प्रवेश न हो, सभी मार्गों पर सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए और सुरक्षा में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
साथ ही, जिले के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाने और बॉर्डरों पर प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए गए। हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकी घटनाओं को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने को कहा गया। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
🧭 डीएम बोले—जनता को न हो परेशानी, टीमों में बेहतर समन्वय जरूरी
डीएम ललित मोहन रयाल ने कहा कि पुलिस को प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। सभी विभागों को समन्वय बनाकर वीवीआईपी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डाइवर्जन इस तरह किया जाए कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। साथ ही, इंटेलिजेंस, बीडीएस, स्वान दल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, फायर और एसडीआरएफ टीमों को एक्टिव मोड में रखा गया है।
📋 अधिकारियों को दिए गए मुख्य निर्देश
हर समय अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखें।
पहचान पत्र साथ रखें, ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें।
कार्यक्रम समाप्त होने तक ड्यूटी प्वाइंट न छोड़ें।
किसी समस्या की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारी को सूचित करें।
कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं, आसपास की गतिविधियों पर भी ध्यान दें।
जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।
ड्रोन उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किया जाए।
सभी कार्यक्रम और प्रवास स्थलों पर एटीएस टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
🚔 सुरक्षा डिप्लॉयमेंट इस प्रकार
राजपत्रित अधिकारी: 31
निरीक्षक/एसआई: 302
हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल: 938
पीएसी: 03 कंपनियां, 02 प्लाटून
टीमें: फायर, एटीएस, एसडीआरएफ, बीडीएस
🏛️ राज्यपाल भी रहेंगे नैनीताल में
राष्ट्रपति के प्रवास को देखते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) भी तीन और चार नवंबर को नैनीताल में रहेंगे। वह सोमवार दोपहर 2:35 बजे जीटीसी हेलिपैड देहरादून से प्रस्थान कर राजभवन नैनीताल पहुंचेंगे और राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंगलवार को भी वे राष्ट्रपति के साथ रहेंगे तथा शाम 4 बजे आर्मी हेलिपैड हल्द्वानी से तराई भवन, पंतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे।







