उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मां की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

नैनीताल न्यूज़– शहर से सटे जोखिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - प्रदेशभर में अवैध तरीके से बने धर्मस्थलों को हटाने का अभियान चल रहा है इसी के तहत वन भूमि में बनी अवैध 256 मजारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को उपचार के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही वे नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र पहुंचे, तभी अचानक एक पर्यटक वाहन विपरीत दिशा में सामने आ गया। टक्कर से बचने के प्रयास में विनय नियंत्रण खो बैठे, जिससे उनकी कार खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, कार में सवार मां और मौसा की मौत, वही बेटा गंभीर रूप से घायल।

हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी। तल्लीताल थाने से एसआई सतीश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा का इलाज अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर में गैस सिलिंडर फटने से हुआ हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची टीम