उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव में अपहरण कांड पर हाईकोर्ट सख्त, SSP को लगाई फटकार – अगली सुनवाई 19 अगस्त को

नैनीताल न्यूज़- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच सदस्यों के अपहरण मामले पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान चीफ जस्टिस ने नैनीताल SSP को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही और इस लापरवाही के लिए SSP का तबादला क्यों न किया जाए? अदालत ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अगली सुनवाई की तारीख 19 अगस्त तय की है।

 

 

यह है पूरा मामला

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दिन बड़ा हंगामा हो गया। कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के बीच मुकाबले के बीच पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण की घटना ने पूरे चुनाव को सवालों के घेरे में ला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विजिलेंस ने इस ब्लॉक के VDO को किया गिरफ्तार, आय से 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिलने का आरोप

 

 

दरअसल, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य के साथ कुछ जिला पंचायत सदस्य मतदान के लिए जिला पंचायत कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे। तभी अचानक 10–12 अज्ञात लोग रंग-बिरंगी बरसाती पहने वहां पहुंचे और सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने पांच जिला पंचायत सदस्यों को पकड़कर लगभग 100 मीटर तक घसीटा और मॉल रोड पर खड़े वाहनों में डालकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बैराज में मिले 2 महिलाओं के शव, एक शव की हुई पहचान, दूसरे शव की जांच में जुटी पुलिस

 

 

घटना के बाद कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा और पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए और चुनाव का बहिष्कार कर दिया। केवल 12 वोट पड़ने के बाद मतदान रुक गया। गुस्साए कांग्रेसी नेता लगभग 11:30 बजे हाईकोर्ट पहुंच गए, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस सुरक्षा में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी समेत 10 जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।

 

 

हालांकि, पांच अपहृत सदस्यों का देर शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया।

 

 

चुनाव स्थगित, आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार मामा भांजे की हुई मौके पर दर्दनाक मौत

डीएम वंदना सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि चुनाव आयोग को चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। अब आयोग की ओर से नई तिथि निर्धारित होने के बाद ही नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

 

 

इसी बीच, एसआई सतीश उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3), 174, 221 व 223 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि पांचों सदस्यों की खोजबीन की जा रही है।