उत्तराखण्डकुमाऊं,

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने पूरे किए चुनावी वादे, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव को दी एम्बुलेंस सुविधा

लालकुआं न्यूज़– बेरीपड़ाव के दुर्गापालपुर परमा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को निभाते हुए गांव में कई कार्य पूरे किए हैं। रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गांव के सभी मोड़ों पर मिरर रिफ्लेक्टर लगवाए। वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के लिए गांव को एम्बुलेंस की सौगात दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया

 

 

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर सिंह मलवाल, पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल, श्रीधर उनियाल, भारतीय जनता पार्टी हाल्दूचौड़ मंडल के मंत्री दीवान सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब आपातकालीन स्थितियों में तत्काल मदद मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों ने सीएम धामी से भेंट कर कार्मिकों की मांगों के संबंध में उन्हें कराया अवगत, सीएम धामी ने जताई सहमति