उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून में अब सड़कों की सफाई करेगी जर्मन तकनीक वाली मशीनें, वायु गुणवत्ता में होगा सुधार

देहरादून न्यूज़- राजधानी देहरादून की सड़कों पर सफाई अब और तेज़, सटीक और तकनीकी तरीके से होगी। उत्तराखंड सरकार की स्वच्छता नीति को गति देने और राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत, नगर निगम ने अत्याधुनिक जर्मन तकनीक आधारित स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई ये सभी मशीनें गुरुवार को शहर पहुंच गई हैं और जल्द ही इनका ट्रायल शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के रुद्रपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, कहा पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में जितना विकास हुआ, उतना आजादी के बाद भी नहीं हुआ

 

 

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि मशीनों का रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही इन्हें शहर की मुख्य सड़कों की सफाई के काम में लगाया जाएगा। इनकी खासियत है कि ये एक ही दिन में कई किलोमीटर क्षेत्र की धूल, कचरा और सूक्ष्म कणों को साफ कर सकती हैं। साथ ही वीआईपी मूवमेंट या किसी आपात स्थिति में तेज़ी से सफाई करने में भी ये सक्षम होंगी। इससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें

 

 

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में 329 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पास किया गया था। करीब 11.5 घंटे चली इस बैठक में 40 से अधिक प्रस्तावों पर सहमति बनी थी। इनमें आवारा कुत्तों के लिए नीति, डेयरी नीति, पथ प्रकाश व्यवस्था और यूज़र चार्ज में 50 फीसदी छूट जैसे अहम प्रस्ताव शामिल थे। इसके अलावा स्वास्थ्य अनुभाग के चार और निर्माण विभाग के 11 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जब यहाँ से तेजी से खेतों से गुजरा हाथियों का झुंड, धूल का गुबार उठा दौड़े तो खौफ से भर गए लोग, देखे तस्‍वीरें और वीडियो

 

 

नगर निगम का मानना है कि ये नई मशीनें न केवल शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करेंगी बल्कि पर्यावरणीय सुधार में भी बड़ी भूमिका निभाएंगी।