उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली Old Age Pension में बदल गया यह नियम, अब दोगुना फायदा, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

  • चार हजार कम होनी चाहिए मासिक आय
  • प्रतिमाह 1500-1500 मिलेगी पेंशन

हल्द्वानी न्यूज़– अब सिर्फ पत्नी ही नहीं, बल्कि पति को भी समाज कल्याण विभाग पेंशन देगा। बस शर्त यह है कि परिवार के सभी श्रोतों से मासिक आय 4000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस वर्ष पांच माह में समाज कल्याण विभाग ने 2250 आवेदन स्वीकृत किए हैं।

 

सरकार दोनों के खातों में 1500-1500 रुपये यानी एक माह में तीन हजार रुपये पेंशन भेजेगी।  जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि नए शासनादेश के अनुसार अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। पहले 60 वर्ष उम्र पूरी करने पर वृद्धावस्था पेंशन परिवार की महिला को दी जाती थी, लेकिन अब दोनों को ही यह पेंशन दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज मिथुन, वृषभ और कर्क राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, जाने बाकी राशि वालों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

14 माह के दौरान करीब 5305 लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिनको पेंशन देनी शुरू कर दी गई है। शहरी क्षेत्रों में पेंशन की स्वीकृति का अधिकार एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत को होता है। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी ऑनलाइन दस्तावेज जांचने के बाद पेंशन को स्वीकृति देता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) पुलिस विभाग में 2 पद खत्म कर 13 नए पद बढ़ाए गए, देखे आदेश

 

घिल्डियाल ने बताया कि जिले में कुल 40605 लोग वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हैं। इसमें एक वर्ष में 72 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों को बैंक खाते में भेजी जाती है। पेंशन के लिए अपणि सरकार पोर्टल व समाज कल्याण की वेबसाइट में जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ गम्भीर घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस तो रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा युवक, पढ़े पूरी खबर।

 

पेंशन स्वीकृति संख्या के आंकड़े

  • माह – पेंशन स्वीकृति संख्या
  • जनवरी – 409
  • फरवरी – 433
  • मार्च – 153
  • अप्रैल – 790
  • मई – 465