उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

लालकुआं में शिव महापुराण के शुभ अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने निकाली विशाल मंगल कलश यात्रा, देखें वीडियो…

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं स्थित अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित शिव महापुराण कथा का विधिवत शुभारंभ विशाल मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति समेत तमाम संत महात्माओं ने शिरकत की।
अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण में प्रातः आचार्य पंडित भास्कर चंद्र पांडे, पंडित चंद्रशेखर जोशी और आचार्य हिमांशु पांडे ने ब्यास पूजा के साथ पूजा अर्चना की। जिसके बाद मंदिर प्रांगण से छोलिया एवं विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ विशाल मंगलकलश यात्रा प्रारंभ की गई, जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज, श्री हंस प्रेम योग आश्रम के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद महाराज एवं कथा व्यास ब्रह्मचारी संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी गो धाम हल्दूचौड़ के प्रबंधक रामेश्वर दास, नारद मुनि दास सबसे आगे चल रहे थे, उनके पीछे मुख्य यजमान भुवन पांडे, गीता पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों एवं मातृ शक्ति ने शिरकत की, उक्त कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होती हुई पीपल मंदिर एवं प्राचीन शिव मंदिर से वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हो गई, मार्ग में जगह-जगह नगर वासियों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की तथा चिलचिलाती धूप में शीतल पेय भी वितरित किया, कलश यात्रा के पश्चात मंदिर प्रांगण में कथा व्यास पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी द्वारा शिव महात्म्य के संबंध में प्रवचन दिए, उसके बाद विधिवत प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वन विकास निगम द्वारा कटान व ढुलान का बकाया नहीं दिए जाने पर ठेकेदारों ने वन विकास निगम के कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन, ज्ञापन देकर करी ये मांग

इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, हेमंत पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, उर्मिला मिश्रा, चंद्रा खाती, बीना जोशी, मुन्नी पांडे, राज लक्ष्मी पंडित, ममता उप्रेती, गीता भट्ट, चन्द्रा पंत, गीता जोशी, मीना रावत, कुंती जोशी, रेखा चंदोला, चंद्रा कौर, अनीता अग्रवाल, गीतांजलि वर्मा, शिखा रस्तोगी, मीनू पांडे, भावना मेलकानी, पुष्पा भट्ट, चंपा बिष्ट, कमला भट्ट, नीमा पांडे, हीरा खाती, उमा मेर, दीपा पांडे, ममता चौहान, चंद्रा मेलकानी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, उमेश तिवारी, राजकुमार सेतिया, दीपक जोशी, दिनेश लोहनी, हंसा दत्त पांडे, महेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह लोटनी, राजेंद्र पंत रमाकांत, अजय उप्रेती, बॉबी संभल, जगदीश अग्रवाल, प्रेम नाथ पंडित भरत सिंह बुराठी, कैलाश दुम्का, पितांबर दुम्का, भूपाल रावत पूरन सिंह रजवार, दीपू नयाल, दीप लोहानी, संजीव शर्मा, उमेश तिवारी, भगवान दास, भोला दत्त कफलटिया, पंकज बत्रा, निर्भय तिवारी, गणेश दत्त नैनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।