उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- जिलाधिकारी के निर्देश पर सुखी नदी पर डायवर्जन कार्य शुरू, उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी न्यूज़- जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी के चोरगलिया-सितारगंज मार्ग पर स्थित सुखी नदी के पुल को कटाव से बचाने के लिए नदी डायवर्जन का कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी रेखा कोहली की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके उपरांत आवश्यक तकनीकी उपायों को अमल में लाते हुए नदी का डायवर्जन कार्य प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मशहूर कहानीकार सुभाष पंत का निधन, साहित्य जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर

 

 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने बताया कि भारी बारिश के चलते नदी द्वारा पुल के निकट कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने समय रहते कदम उठाया है। पुल को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार नदी की धारा को मोड़ने का निर्णय लिया गया।

 

 

इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने सुखी नदी, सूर्या नाला और शेर नाला क्षेत्रों में जलभराव एवं संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में हल्की वर्षा के कारण नदी-नालों की स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन संभावित भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए एहतियातन सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, की 13 बड़ी घोषणाएं।

 

 

रेखा कोहली ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश तेज होते ही इन सभी संवेदनशील स्थानों पर यातायात को तत्काल प्रभाव से रोककर आमजन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊँ कमिश्नर और आईजी का छापा, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में हो रहे अवैध भवन निर्माण को ध्वस्त करने के मौके पर दिए निर्देश

 

 

प्रशासन द्वारा की जा रही इस सक्रिय कार्यवाही से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।