SSP नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 पेटी अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल न्यूज़– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल के नेतृत्व में ज़िले भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते 24 घंटों के भीतर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई में कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
काठगोदाम:
थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुमाऊनी महफिल के पास गौला पुल रोड पर चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा (UK04ER 3831) में तस्करी कर ले जाई जा रही 7 पेटी (336 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
आरोपी देव सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी पटरानी खन्स्यू (जिला नैनीताल), को गिरफ्तार कर FIR संख्या 90/25, धारा 60/72 Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में शामिल:
- उप निरीक्षक रविंद्र सिंह
- हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
- कांस्टेबल भानु प्रताप
- कांस्टेबल गोपाल कोहली
रामनगर:
कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुमित वर्मा पुत्र अरविंद वर्मा, निवासी ख्य्याम बार रामनगर (स्थायी पता: मुरादाबाद)
2. आनंद पुत्र भीमराम, निवासी पनौली, रानीखेत (अल्मोड़ा)
इनके कब्जे से 3 पेटी अंग्रेजी शराब (1 पेटी इम्पीरियल ब्लू, 1 पेटी रॉयल स्टैग, 1 पेटी मैजिक मूमेंट) बरामद हुई। इनके विरुद्ध FIR संख्या 265/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम:
- हे. कां. तालिब हुसैन
- का. संजय कुमार
- का. भूपेन्द्र सिंह
बेतालघाट:
थानाध्यक्ष अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घिरौली पुल के पास एक व्यक्ति त्रिलोक चंद्र पुत्र स्व. श्री विशन राम, निवासी दनखौरी (बेतालघाट), को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 98 टेट्रा पैक अवैध मसालेदार देशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तारी टीम:
- उप निरीक्षक हरि राम
- हे. कां. विनोद सिंह
- होमगार्ड सतीश चंद्र
पुलिस का संदेश:
SSP नैनीताल ने जिलेवासियों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नैनीताल पुलिस नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
