देश
एक बार फिर धोखेबाज निकला POK- राजौरी में ब्लैकआउट, उधमपुर में ब्लास्ट, बारामूला-छंब में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, आसमान में दिखे ड्रोन

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के ताबड़तोड़ हमलों से बैकफुट पर आए पाकिस्तान ने युद्ध विराम की घोषणा के बाद एक फिर से अपनी नापक चाल चल दी है। पाकिस्तान ने सीमा से रेखा सटे इलाकों में एक बार फिर से फायरिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा उधमपुर में धमाके की आवाज सुनी गई है।