देश

एक बार फिर धोखेबाज निकला POK- राजौरी में ब्लैकआउट, उधमपुर में ब्लास्ट, बारामूला-छंब में पाकिस्तान ने की गोलीबारी, आसमान में दिखे ड्रोन

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के ताबड़तोड़ हमलों से बैकफुट पर आए पाकिस्तान ने युद्ध विराम की घोषणा के बाद एक फिर से अपनी नापक चाल चल दी है। पाकिस्तान ने सीमा से रेखा सटे इलाकों में एक बार फिर से फायरिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा उधमपुर में धमाके की आवाज सुनी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी सरकार का बड़ा कदम: आज से लागू हुआ Next Gen GST, सस्ते होंगे घर-गृहस्थी के सामान, लग्ज़री आइटम्स महंगे

राजौरी में ब्लैकआउट
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बारामूला और छंब में भारी गोलीबारी हो रही है। वहीं राजौरी में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है। कानाचक सेक्टर से मढ़ में तीन ड्रोन आसमान पर देखे गए हैं। पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय जवान माकूल जवाब दे रहे हैं।