उत्तराखण्डगढ़वाल,

एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती, यहाँ महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से निकले बाहर….

चमोली न्यूज़- उत्तराखंड में एक बार फिर गुरुवार को भूकंप से एक बार फिर डोली धरती। चमोली और रुद्रप्रयाग में सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें 👉  रनसाली रेंज के जंगल में ट्रैक्टर चला कर वन भूमि कब्जाने का प्रयास वन विभाग के गश्ती दल ने किया विफल

आज चमोली में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। तो वही रुद्रप्रयाग में भूकंप 9 बजकर 54 मिनट पर आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।  बाजारों में दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

वही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। जनपद में स्थिति सामान्य है। बता दें कि जनपद में बीते 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ दंपति मिलकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम, ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार, भेजा जेल

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से चार और पांच जोन में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।