उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,चारधाम यात्रा

उत्तराखंड- चारधाम यात्रा के लिए शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण, यहां पढ़ें जरूरी बातें

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 20 मार्च 2025 से प्रारंभ किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड की डिटेल देना अनिवार्य होगा।

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रही है। जानकारी के अनुसार, इस बार चारधाम की यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे, जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे।

 

चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके मद्देनजर यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जाने नकल विरोधी कानून के प्रति युवाओं की आभार रैली में क्या बोले सीएम धामी, परीक्षाओं में इंटरव्यू व्यवस्था खत्म करने का ऐलान

 

 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट-

श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा।

 

 

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। यहां पर उपलब्ध रजिस्टर या लॉगिन (पंजीकरण) पर क्लिक करें। अब यहां पर मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें। इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य व आधार कार्ड की डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन, तीन शव बरामद, तीन अब भी लापता।

 

 

जानें चार धाम के कपाट खुलने की तारीख-

चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को खुलेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन यानी 30 अप्रैल को खुल जाएंगे। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को खुलेंगे। बद्रीनाथ के कपाट 04 मई 2025 को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 को खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- एक माह के अंदर देनी होगी पेंशनधारक की मौत की सूचना, अपर सचिव वित्त ने दिए ये निर्देश

 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।