उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

अगले दो घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सात जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने और तेज गर्जना की चेतावनी

उत्तराखंड के मौसम विभाग ने 8 जुलाई 2025 रात 10:00 बजे से 9 जुलाई 2025 रात 12:00 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

 

 

जिन जनपदों को इस अलर्ट में शामिल किया गया है, उनमें शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर चौकी इंचार्ज सहित 10 कार्मिको को किया लाइन हाजिर

 

अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी।

 

खास तौर पर इन क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है:

सोनप्रयाग, फाटा, भटवारी, रिखनिखाल, धूमाकोट, रामनगर, नैनीताल, भीमताल और इनके आस-पास के क्षेत्र।

 

 

मौसम विभाग ने इन इलाकों में निवास कर रहे लोगों और यात्रियों को सचेत रहने की सलाह दी है। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, सड़क बंद होने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लद्दाख में तैनात पौड़ी के जवान की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम

अगले दो घंटे महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर निगरानी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पौड़ी-श्रीनगर हेली सेवा को भी मिली मंजूरी, इस दिन से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर

 

 

प्रशासनिक सुझाव:

नदी-नालों के पास न जाएं

बिजली की गरज सुनते ही खुले स्थानों से दूर रहें

आपात स्थिति में स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमों से संपर्क करें

 

 

आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।