उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक रह सकती है बरसात की मार


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के कई पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
वहीं, राज्य के अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
👉 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर नदी-नालों के किनारे, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

