Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,खेलगढ़वाल,जन-मुद्देनैनीताल न्यूज़, nanital news,मनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयस्वास्थ्यहल्द्वानी

ग्राफिक एरा में विश्व जल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

लालकुआं।
विश्व जल दिवस के अवसर को ऐयर एनसीसी, ग्रफिक ऐरा हल्द्वानी कैम्पस के अन्तगर्त विभिन्न प्रतियोगिताआों का आयोजन किया गया, जिसमें जल की महत्ता के सापेक्ष वर्तमान में भू-जल समस्या की गंभीरता पर जोर दिया गया। विश्वविघालय मे उपस्थित ऐयर एनसीसी के कैडिटों के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमो में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर भू-जल विषय पर कैडिटाों द्वारा निबंध के विभिन्न आयामों, भू-जल की महत्ता एंव सतत् विकास, जल जीवन मिशन तथा जल संकट में जल संरक्षण का योगदान आदि विषयो पर निबंध लेखन किया। कैडिटाों द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रशंसनीय प्रस्तुतिकरण किया गया। निबंध प्रतियोगिता के पश्चात कैडिटों ने पोस्टर बनाकर जल संरक्षण विषय की गंभीरता से सभी लोगो को अवगत कराया । कार्यक्रम के संचालन में एनसीसी के संरक्षक उदित पाण्डेय ने सहकर्मी सुनील जोशी के साथ उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में देवेंद्र कनवाल कैडिट नें प्रथम विनीता कोरंगा नें द्वितीय एंव हेमंत सिंह जीना नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सामूहिक प्रयासो के अंतगर्त हेमंत सिंह जीना एवं हिमांशु धपोला कैडिट ने प्रथम स्थान अर्जित किया । विभिन्न पोस्टरो में कैडिटों ने जल हइ जीवन विषय को चित्रो के माध्यम से जल जीवन को दर्शाया,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देश के लिए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव, तिरंगे में लिपटा देख बिलख उठा परिवार।

कैडिटों के सराहनीय प्रर्दशन के लिए संस्था के निर्देशक डाॅ मनीष कुमार बिष्ट द्वारा कैडिटों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होने जल संरक्षण, भू-जल के योगदान, आदि विषयों की गंभीरता पर कैडिटों के साथ अपने विचारों को साँझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- लीज निरस्त वन भूमि की खरीद-फरोख्त करने में 10 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।


इसी दौरान कल्चरल क्लब की कोर्डिनेटर सुजाता नेगी ने गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे प्रथम स्थान पर अनुकृति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर काव्यांश और तृत्य स्थान पर शाजेब रहे। युगल गायन प्रतियोगिता में रोहित ग्वाल और साक्षी बिरोरिया ने प्रथम ख़िताब जीता।