टिहरी में दर्दनाक हादसा: स्कूल से लौट रहे दो बच्चों की पेड़ गिरने से मौत, गांव में पसरा मातम

टिहरी, उत्तराखंड। टिहरी जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। तहसील घनसाली के अंतर्गत पिलखी नैल के पास स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों पर अचानक पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चों की पहचान 16 वर्षीय आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह और 14 वर्षीय मानसी पुत्री ईश्वर सिंह के रूप में हुई है। दोनों बच्चे ग्राम नेल पिलखी के निवासी थे और राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ते थे। आरभ कक्षा 10 का छात्र था जबकि मानसी कक्षा 9 में पढ़ती थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे स्कूल से लौट रहे थे तभी रास्ते में अचानक पेड़ गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि बच्चों को संभालने का कोई मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई।
इस दुखद समाचार के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। प्रशासन की ओर से संवेदना व्यक्त की गई है तथा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासन से की गई मांग:
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि स्कूल जाने वाले मार्गों की सुरक्षा की जाए और कमजोर या झुके हुए पेड़ों की समय रहते कटाई की व्यवस्था हो, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हो सकें।
