उत्तराखंड- यहाँ बरसात में मौत बनकर गिरा पत्थर, पैदल जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत — सुरक्षा इंतज़ाम पर उठे सवाल

उत्तरकाशी/गंगोरी न्यूज़– बरसात के मौसम में पहाड़ी रास्तों की असुरक्षा एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। जिला मुख्यालय से सटे नाल्ड गांव निवासी 42 वर्षीय रामकृष्ण राणा (पुत्र स्व. धर्म सिंह राणा) की गुरुवार शाम पत्थर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण राणा शाम करीब 6 बजे अपने गांव से पैदल गंगोरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान गंगोरी पैदल मार्ग पर ऊपर से अचानक एक बड़ा पत्थर गिरा और सीधे उनके ऊपर आ गिरा। हादसा इतना भयानक था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग बरसात में बेहद खतरनाक हो जाता है और यहां कई बार पत्थर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, अब तक न तो सुरक्षा दीवार बनाई गई है और न ही कोई वैकल्पिक रास्ता तैयार किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मौके पर ही पटवारी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ व एसडीएम भटवाड़ी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगोरी पैदल मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम जल्द से जल्द किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।