उत्तराखण्डकुमाऊं,

पंखुड़ियाँ ने मोटाहल्दू गौलागेट में श्रमिकों को कपड़े वितरित किए

लालकुआं न्यूज– विगत दिवस मोटाहल्दू गौलागेट में अज्ञात कारणों के चलते श्रमिको की 18 झोपड़ियों में आग लग गयी थी, जहां उनको कपड़ो की जरूरत होने की सूचना मिलने पर पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा श्रमिकों की बस्ती जाकर उन्हें कपड़े वितरित किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- नैनीताल हाईकोर्ट में बिना मास्क आये तो नही मिलेगा प्रवेश, हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना

 

 

इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि विगत शाम समाजसेवी रवि कबड़वाल की सूचना पर श्रमिको को कपड़ो की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए उन्हें कपडे वितरित किये, जो संस्था सदस्यों द्वारा ही आपस मे एकत्रित किये गए थे। इस दौरान विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर, कौस्तुभ चंदोला व पंकज गोस्वामी ने विशेष भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ परिवार सहित धरने पर बैठे खनन कारोबारी, पुलिस से भी हुई नोकझोंक, कांग्रेस विधायक भी आये समर्थन में