देहरादून- इंटरनेट मीडिया के इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे दुनियाभर के लोग, अब पुलिस ने जारी किया अलर्ट, हो सकती है ठगी

- साइबर ठग घिबली से मिलती जुलती एप जारी कर दे सकती हैं ठगी की घटना को अंजाम
- चेट जीपीटी पर घिपली में फोटो बदलकर लोग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से कर रहे हैं प्रसारित
देहरादून न्यूज़- इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों घिबली ट्रेंड पर चल रहा है। आम से लेकर खास तक चैट जीपीटी पर घिपली से अपनी फोटो बदलकर इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित कर रहे हैं।
इसके साथ ही साइबर ठगों की ओर से फोटो का गलत इस्तेमाल या घिबली की मिलती जुलती एप, फेसबुक व वाट्सएप से ठगी की घटनाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में साइबर थाना पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए साइट को अच्छी तरह से जांच परखने की सलाह दी है।
एनिमेटेड स्टाइल की फोटो की बाढ़
इन दिनों इंटरनेट मीडिया साइट्स पर कार्टून या फिर एनिमेटेड स्टाइल की फोटो की बाढ़ सी आ गई है। लोग अपने दोस्त, परिचित और रिश्तेदार अपनी और अपने परिवार की इस तरह की फोटो अपने-अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में पोस्ट कर रहे है।
आजकल घिबली नाम से फोटो का ट्रेंड बढ़ा है हर कोई इसका शौकीन बन गया। इंटरनेट मीडिया में मौज मस्ती, लाइक और कमेंट पाने के लिए इस्तेमाल हो रहे इस ट्रेंड के बीच साइबर थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा ने कहा कि इस ट्रेंड के बीच इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि आपकी जानकारी और फोटो का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। चेट जीपीटी और एआइ का इस्तेमाल होने पर कार्टून व एनिमेटिड पिक्चर जनरेट की जा रही है। लोग अपनी और परिवार की फोटो एनिमेटिड या कार्टून कैरेक्टर में कन्वर्ट कर रहे है। ऐसे में कोई भी फोटो या जानकारी सोच समझकर ही इंटरनेट मीडिया पर शेयर या पोस्ट करें।
