उत्तराखण्डकुमाऊं,

पिथौरागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: 29 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार, कार भी हुई जब्त

धारचूला न्यूज़- बलुवाकोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार चार युवकों को 500-500 रुपये 58 नकली नोटों के साथ पकड़ा। पकड़े के आरोपियों में तीन दिल्ली के और एक मुनस्यारी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोटों को खपा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू की भावना जोशी ने यह परीक्षा पास कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

 

वही पुलिस के मुताबिक बलुवाकोट निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धारचूला रोड मल्ली कुचिया के समीप सड़क किनारे खड़ी एक कार की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। छानबीन के दौरान कार सवार 28 वर्षीय समीर उल रहमान, निवासी, चांद मोहल्ला दरियागंज दिल्ली और 28 वर्षीय शोएब निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली के पास से 500 रुपये के 14-14 नकली नोट और 21 वर्षीय आसिफ, निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली और 35 वर्षीय नितिन निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ के पास से 500 रुपये के 15-15 नकली नोट (कुल 29 हजार रुपये) बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- सेंचुरी पेपर मिल में संरक्षा को लेकर आयोजित एक माह के जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने निकाली भव्य रैली

 

वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोट चलाने के लिए आए थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 179, 180 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- शादी समारोहों के दौरान पुलिस-प्रशासन के आदेश का बजा 'बैंड', सड़कें हो रहीं जाम, बैंक्वेट हाल संचालकों द्वारा शादी समारोह की नहीं दी जा रही सूचना