उत्तराखण्डकुमाऊं,

पिथौरागढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: 29 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ चार गिरफ्तार, कार भी हुई जब्त

धारचूला न्यूज़- बलुवाकोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार चार युवकों को 500-500 रुपये 58 नकली नोटों के साथ पकड़ा। पकड़े के आरोपियों में तीन दिल्ली के और एक मुनस्यारी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोटों को खपा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ आवारा जानवरों से परेशान गौलापार के किसान ने उठाई आवाज, बोले क्या शहरों से ही उठाओगे जानवर?

 

वही पुलिस के मुताबिक बलुवाकोट निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धारचूला रोड मल्ली कुचिया के समीप सड़क किनारे खड़ी एक कार की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। छानबीन के दौरान कार सवार 28 वर्षीय समीर उल रहमान, निवासी, चांद मोहल्ला दरियागंज दिल्ली और 28 वर्षीय शोएब निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली के पास से 500 रुपये के 14-14 नकली नोट और 21 वर्षीय आसिफ, निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली और 35 वर्षीय नितिन निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ के पास से 500 रुपये के 15-15 नकली नोट (कुल 29 हजार रुपये) बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बजाया ढोल, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने होली गायन के साथ लगाए ठुमके

 

वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोट चलाने के लिए आए थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 179, 180 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(भर्ती- भर्ती) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ‘ग’ के 137 पदों पर भर्ती का विज्ञापन किया जारी, ऐसे करें आवेदन, पढ़े पूरी खबर