उत्तराखण्डकुमाऊं,

विद्यालयी कैबिनेट में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

लालकुआं न्यूज़- चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैबिनेट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वेदोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

 

वही मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन आवश्यक है, जो छात्र-छात्राएं अनुचित ढंग से पठन-पाठन करते हैं। वह भविष्य के अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ क्षेत्र एवं परिवार का नाम भी रोशन करते हैं। उन्होंने बनाए गए सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के ओखलकांड ब्लॉक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत, वही माता-पिता और भाई को खोने के बाद जिंदगी से जंग लड़ रहा मासूम

 

इस अवसर पर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ने स्कूल कैबिनेट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत पद, गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कैबिनेट में कक्षा 12वीं के छात्र हर्षित जोशी को सीनियर हैड ब्वाय, कक्षा 12वीं की छात्रा भूमिका जोशी को सीनियर हैड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई

यह भी पढ़ें 👉  गौला खनन को लेकर जिला प्रशासन की मौजूदगी में स्टोन क्रेशर और खनन व्यवसायियों ने अपने-अपने रेट किए तय

 

और साथ ही कक्षा 11 के छात्र प्रियांशु जोशी को स्पोर्ट्स हैड ब्वाय एवं कक्षा 10 वीं की छात्रा निकिता बिष्ट को स्पोर्ट्स हैड गर्ल, डिप्युटी हेड ब्वाय के रूप में कक्षा 11 के छात्र कुनाल फुलारा डिप्युटी हेड गर्ल, कक्षा 11वीं की छात्रा मनसा जोशी, डिसिप्लिन इंचार्ज बॉय जतिन जोशी, डिसिप्लिन इंचार्ज गर्ल यजस्वी आर्या ने अपना पदभार संभालते हुए शपथ ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में वनाग्नि के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, 16 घन्टे तक धधकते रहे नैनीताल के जंगल