उत्तराखण्डगढ़वाल,

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चेकिंग की तेज, 31 लाख की स्मैक के साथ बरेली के दो ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार

विकासनगर में पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के बरेली के दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की बाजारी कीमत करीब 31 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों से बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान फुरकान निवासी निकट राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर थाना फरीदपुर बरेली और मोहम्मद फरमान निवासी ग्राम नौगांव थाना फरीदपुर बरेली के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) ओखलकांडा के छीड़ाखान–मिडार मोटर मार्ग सड़क हादसे में हरीश पनेरू ने प्रशासन व विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

खुलासा करते हुए एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए सभी थाना चौकी प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसे देखते हुए सेलाकुई पुलिस ने थाना प्रभारी शैंकी कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिस पर पुलिस कर्मियों ने दोनों को पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया। जिस पर दोनों भागने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः यहाँ पुलिस ने स्पा सेंटर में मारा छापा, पकड़ी पांच काॅलगर्ल, पुलिस ने महिला सरगना को किया गिरफ्तार।

पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों बरेली के रहने वाले हैं। जल्दी पैसा कमाने के लालच में वे अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चाइनीज मांझे ने ली बुलेट पर जा रहे युवक की जान, चपेट में आने से सांस की नली कटी, अस्पताल में तोड़ा दम

वे औद्योगिक क्षेत्र और शिक्षण संस्थानों के आस-पास स्मैक बेचा करते थे। जहां मादक पदार्थों के मुंह मांगे दाम मिल जाते हैं। वे बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर उसे फुटकर में ऊंचे दाम पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।