उत्तराखण्डगढ़वाल,

हरिद्वार में हाईवे से जाने की जिद पर अड़े कांवड़ यात्री, महिला पुलिसकर्मी से की अभद्रता, पुलिस ने खदेड़ा

हरिद्वार न्यूज़- कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में शनिवार को हाईवे से जाने की जिद कर रहे कांवड़ यात्रियों ने दिनभर हंगामा किया। शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार चौक और चंडी चौक पर पुलिस को हालात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई स्थानों पर कांवड़ यात्रियों ने न सिर्फ जाम लगाने का प्रयास किया बल्कि पुलिसकर्मियों से झड़प भी की।

 

 

शंकराचार्य चौक पर कांवड़ यात्रियों का एक जत्था हाईवे से जाने की जिद पर अड़ गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गंगनहर पटरी मार्ग से जाने को कहा, लेकिन वह सड़क पर ही बैठ गए और हाईवे जाम करने की कोशिश करने लगे। अंततः पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें हटाकर जबरन पटरी मार्ग की ओर भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा का सख्त एक्शन: बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल–कॉलेज के बाहर पुलिस का पहरा, मनचलों पर शिकंजा, नाबालिक चालकों व अनावश्यक भीड़ पर हुई कार्यवाही

 

 

इसी तरह, सिंहद्वार चौक पर भी हंगामा देखने को मिला। यहां यातायात पुलिस की एक महिला कर्मी के साथ कांवड़ यात्रियों ने अभद्रता की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला कर्मी को सुरक्षित किया और बल प्रयोग कर यात्रियों को नियंत्रित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भू माफियाओं ने प्लाटिंग के लिये काट डाले बेशकीमती सागौन के 120 पेड़, वन विभाग ने की ये कार्यवाही।

 

 

चंडी चौक पर भी कुछ यात्रियों ने एक एसपीओ से उलझने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने पकड़कर शहर कोतवाली भेजा।

 

 

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए उन्हें गंगनहर पटरी मार्ग से भेजा जा रहा है। हाईवे पर भीड़ बढ़ने से हादसे की संभावना बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था सख्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नेशनल गेम्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में आठ IPS अफसर, दो हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात, स्टेडियम सहित पूरे शहर में रखी जाएगी नजर

 

 

प्रशासन की अपील है कि सभी कांवड़ यात्री नियमों का पालन करें और सहयोगात्मक रवैया अपनाएं, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।