नैनीताल में भारी बारिश से कई मार्ग बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई प्रमुख मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मलबा और तेज पानी के बहाव के कारण निम्न मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है:
❌ रामनगर–धनगढ़ी मार्ग: धनगढ़ी क्षेत्र में जलभराव होने के चलते यह मार्ग पूर्णतः बंद है।
❌ क्वारब मार्ग: मालवा आने से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है, फिलहाल यातायात ठप है।
❌ चोरगलिया क्षेत्र: सूर्यनाला और शेरनाला में जलस्तर बहुत अधिक होने के कारण रास्ता बंद किया गया है।
❌ रूसी बायपास -1: भारी मलबा आने के कारण यह बायपास मार्ग भी फिलहाल बंद है।
प्रशासन ने बताया कि सभी प्रभावित स्थलों पर राहत एवं बचाव टीमें तैनात हैं और मार्गों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मार्गों के सुचारु होने की सूचना समय-समय पर सार्वजनिक की जाएगी।
पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि अत्यधिक बारिश और मार्गों पर मलवा/जलभराव को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा करना आवश्यक हो, तो केवल प्रशासन द्वारा स्वीकृत मार्गों का ही प्रयोग करें और स्थानीय मौसम व ट्रैफिक अपडेट पर नजर रखें।
सूचना स्रोत:
मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस