उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी से लापता हुआ नौवी के छात्र को पुलिस ने यहाँ से किया सकुशल बरामद

  • हल्द्वानी : हल्द्वानी से लापता हुआ नौवी का छात्र मिला

 

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी के DPS में पढ़ने वाला कक्षा नवी का छात्र यथार्थ पिछले दिनों लापता हो गया था जिसकी स्कूटी जंगल में जली हुई मिली इसके बाद से परिजन बहुत परेशान हो गए पुलिस भी लगातार छात्र को खोज रही थी और आज पुलिस को छात्र को बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि दिल्ली से नबी के छात्र यथार्थ को सकुशल बरामद किया है बताया जा रहा है कि नाराजगी की वजह से छात्र दिल्ली चला गया और इसी नाराजगी में उसने अपनी स्कूटी भी जला दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- महिला से दुष्कर्म का आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने यहाँ से पकड़ा

 

जंगल के किनारे जली मिली थीं छात्र की स्कूटी और किताबें

 

टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेब वार्ड नंबर 56 निवासी योगेश मिश्रा शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा नवीं का छात्र है। यथार्थ की परीक्षाएं चल रही हैं। शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का छात्र 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। छात्र की स्कूटी व कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली मिली थी। तब से पुलिस व एसओजी उसकी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  वर्षा व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

 

पुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे फुटेज खंगाले। जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाता दिखा। देर रात स्वजन और पुलिस इस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल के किनारे छात्र की स्कूटी और कापी किताबें जली मिली थीं। जंगल की खाक छानने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से छात्र की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने देहरादून सहित 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

 

 

शनिवार देर रात पुलिस ने छात्र को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र ने स्कूटी व किताबें खुद फूंकी। छात्र को आज स्वजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।